इन दो दवाओं के मिश्रण से जल्दी ठीक हो गए 60 कोरोना मरीज़, डॉक्टरों ने किया दावा
कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए कई देशों में दवाओं का ट्रायल चल रहा है। इस बीच बांगलादेश के डॉक्टरों ने वायरस का इलाज ढूंढने का दावा किया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि दो दवाओं के कॉम्बिनेशन से कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं।
बांग्लादेश के प्रमुख प्राइवेट संस्थान बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (BMCH) के मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. मोहम्मद तारेक आलम ने कहा है कि पहले से मौजूद दो दवाओं का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया गया। इन मरीजों में शुरुआत में ही सांस लेने संबंधी समस्याएं थीं और जांच में इनके रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आए थे।
CBSE : 12वीं की बोर्ड एग्ज़ाम डेटशीट जारी, 10वीं की परीक्षा कैंसल
डॉ. आलम के मुताबिक दवा के इस कॉम्बिनेशन कोरोना के 60 मरीजों को पर ट्राई किया गया जिससे यह सभी ठीक हो गए। बता दें कि आलम बांग्लादेश के प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं।
उन्होंने कहा कि मरीजों को Ivermectin और Doxycycline नाम की दवा दी गईं। Doxycycline एंटीबायोटिक है, जबकि Ivermectin दवा Antiprotozoal मेडिसिन के तौर पर यूज की जाती है।