वित्त मंत्री ने ग्रामीण ढांचागत विकास को ध्यान में रखकर की घोषणाएं – सीएम त्रिवेंद्र
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर सी की गईं घोषणाओं पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आभार जताया है। सीएम ने कहा कि इन घोषणाओं ले राज्यों को अधिक वित्तीय संसाधन उपलब्ध होंगे, गांव लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। ग्रास रूट तक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी और डिजिटल एजुकेशन का नया दौर शुरू होगा।
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्यों के लिए उधार की सीमा को जीएसडीपी के 3 प्रतिशत से बढाकर 5 प्रतिशत किया गया है। इससे राज्यों को वित्तीय संसाधन जुटाने में बहुत मदद मिलेगी।
जानवरों के लिए घास लेने गई दो महिलाओं के सामने अचानक आ गया भालू, फिर हुआ ये
” ग्रामीण भारत के ढांचागत विकास को ध्यान में रखकर की गई घोषणाओं और औद्योगिक ढांचे का विकास व सुधारवादी कदमों के लिए की गई घोषणाओं से आने वाले समय मे भारत न सिर्फ आत्मनिर्भर बन सकेगा बल्कि दुनिया में इंडस्ट्री और इनवेस्टमेंट का हॉट स्पॉट बन सकेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।” सीएम ने आगे कहा।