इन जगहों को बंद करके भारत जीत सकता है कोरोना से जंग
अमेरिका स्थित येल स्कूल ऑफ मेडिसिन सहित विभिन्न संस्थानों के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक लॉकडाउन में ढील के बाद रेड लाइट एरिया में यौन गतिविधियों को रोक कर भारत कोरोना संक्रमण के मामलों में 72% की कमी ला सकता है।
इस अध्ययन ने कहा है कि भारत में एक अनुमान के मुताबिक करीब 6,37,500 यौन कर्मी हैं। जबकि लगभग पांच लाख ग्राहक रोजाना इस रेड लाइट एरिया में पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि भारत रेड लाइट एरिया को बंद करने की घोषणा करता है तो इससे संक्रमण में 72 फीसदी तक कमी आ सकती है। साथ ही कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ने में भी 17 दिन ज्यादा लग सकते है।
वैज्ञानिकों ने यह भी खुलासा किया है कि मृत्यु दर में भी 63 फीसदी तक कमी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना से लड़ने के लिये वैक्सीन नहीं आ जाता है ऐसे तमाम तरह के उपाय उठाये जा सकते है।
कोरोना ने मामलों में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। अब भारत में कोरोना के 90927 मामले हो गए हैं जबकि 2872 लोग अब तक इससे दम तोड़ चुके हैं।