Board Exams Cancelled : 10वीं-12वीं में इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर मिलेंगे नंबर
कोरोना महामारी के कारण देशभर के स्कूल बंद हैं। कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं पूरी नहीं हो सकी हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ की सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसल फैसला किया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने 31 मार्च 2020 को घोषणा की थी कि राज्य के विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को छोड़कर सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में भेज दिया जाए।
दर्दनाक : औरैया में सड़क हादसा, 23 प्रवासी मजदूरों की मौत, 15 जख्मी
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कहा कि 10वीं और 12वी की बची हुई परीक्षाएं अब आयोजित नहीं की जाएगी। बोर्ड बचे हुए पेपर्स के लिए नंबर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर देगा। इंटर्नल असेसमेंट में जिसका जैसा प्रदर्शन होगा, उसे वैसे मार्क्स दिए जाएंगे।
CGBSE का 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का ये फैसला कोरोनो वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में विस्तार के कारण लिया है।