औषधीय पौधों की खेती पर 04 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी उत्तराखंड सरकार
उत्तराखंड मेडिसिनल प्लांट्स का बड़ा स्रोत है। दो सालों में औषधीय पौधों की खेती पर 4 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे किसानों को 5 हजार करोड़ रु की आमदनी होगी। गंगा नदी के किनारे 800 हे. क्षेत्र में मेडिसिनल प्लांट्स का कॉरिडोर विकसित करेगा।
किसानों के उत्पादों की सप्लाई चेन बरकरार रखते हुए किसानों को 50% सब्सिडी माल ढुलाई में और 50% सब्सिडी कोल्ड स्टोरेज में दी जाएगी। इसमें सभी सब्जियों, फलों को शामिल किया है। यह 500 करोड़ की व्यवस्था है। इससे किसान कम दाम पर उत्पाद बेचने को मजबूर नहीं होंगे।
दर्दनाक : औरैया में सड़क हादसा, 23 प्रवासी मजदूरों की मौत, 15 जख्मी
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसानों को मार्केटिंग के लिए कानून में सुधार लाकर अपना उत्पाद कहीं भी बेचने की छूट दी जाएगी। बेहतर दाम मिलने के कारण उनकीआये में बढ़ोतरी होगी और जोखिम रहित खेती एवं गुणवत्ता की दिशा में काम होगा। किसानों का उत्पीड़न नहीं हो, इसके लिए एक सुविधाजनक कानूनी ढांचा बनाने की तैयारी है।