उत्तराखंडMain Slideप्रदेशव्यापार
खुशखबरी : कोटद्वार में शुरू होगी कड़कनाथ मुर्गे की ब्रांडिंग, लोगों को मलेगा रोजगार
जिलाधिकारी पौड़ी धिराज सिंह गब्र्याल ने जिले की कोटद्वार स्थित हैचरी को अपग्रेड करने के लिए काम शुरू कर दिया है, जिलाधिकारी पौड़ी ने बताया कि जिले की कोटद्वार हैचरी को अपडेट करने के लिए शासन की ओर से पैसा दे दिया गया है।
अब जिले में पोल्ट्री फॉर्म को नई तरीके से विकसित किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि जिले में अब कड़कनाथ (मुर्गे) की ब्रांडिंग भी की जाएगी।
वाह : अब ज़्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा कोरोना! सफल हुई वैक्सीन का उत्पादन चालू
इस मुर्गे का मांस और अंडे की मांग अन्य प्रदेशों में बहुत अधिक है, इसकी मांग को देखते हुए अगर पोल्ट्री फॉर्म को जिले में नए रूप से विकसित हो जाये तो जिले में बेरोजगारों को रोजगार भी और अधिक दिया जा सकेगा।