अन्तर्राष्ट्रीयMain Slide
इस अमेरिकी वैज्ञानिक ने की भविष्यवाणी, कहा – विश्व में इतने लोग बन जाएंगे कोरोना संक्रमित
अमेरिका के सेंटर फॉर इंफ्केशियस डिजीज रिसर्च एंड पॉलिसी के डायरेक्टर डॉ माइकल ऑस्टरहोम ने कहा है कि हम सबको इस बात की सच्चाई स्वीकार करनी होगी कि हमारे पास कोई उपाय नहीं है।
वैक्सीन नहीं है कि संक्रमण को रोका जा सके। हम लोगों को कोरोना के साथ ही जीना होगा।इस पर हम और बहस नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा है कि कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया में तब तक फैलता रहेगा, जब तक कि 70 फीसदी आबादी संक्रमित नहीं हो जाती। कोरोना से बचने का फिलहाल कोई उपाय नहीं है। वायरस तब तक फैलता रहेगा, जब तक कि लोगों में प्रतिरोधक क्षमता नहीं विकसित हो जाती।
ऑस्टरहोम ने कहा है कि इस बात की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है कि अगले एक साल तक कोरोना की वैक्सीन आ पाएगी। वैक्सीन आने के बाद कुछ कहा जा सकता है लेकिन तब तक हमें इसके साथ ही जीना होगा।