वाह : अब ज़्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा कोरोना! सफल हुई वैक्सीन का उत्पादन चालू
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के और करीब पहुंच गए हैं। यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन के जानवरों पर किए गए परीक्षण के नतीजे प्रकाशित किए हैं जो लोगों में उम्मीद जगाने वाले हैं।
प्रकाशित नतीजों के मुताबिक चैडॉक्स-1 वैक्सीन फेफड़ों को नुकसान पहुंचने से रोकने में असरदार साबित हुई है। इसके अलावा, इम्यून सिस्टम से संबंधित किसी बीमारी के पनपने का संकेत भी नहीं मिला है। कोरोना वायरस की हाई डोज से 6 बंदरों को संक्रमित किया गया था।
औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से किया इंकार, कहा – क्या किया जा सकता है…
बता दें कि 13 मई को इस वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल भी शुरू हो चुका है। इस ट्रायल में 100 वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया है। कोरोना की इस वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों के अंदर इतना भरोसा है कि वह इसका उत्पादन भी शुरू कर चुके हैं। दुनिया के 7 सेंटर में इस वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो चुका है। इन सेंटरों में भारत का नाम भी शामिल है।