कोरोना संक्रमण के बीच WHO का ये बयान परेशान करने वाला है
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को लेकर एक ऐसी जानकारी दी है जो लोगों को परेशान कर सकती है।
डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने कहा है कि यह अनुमान लगाना कठिन है कि वैश्विक स्तर पर फैली कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी, लेकिन देशों को इस बारे में सकारात्मक रहना चाहिए और वायरस पर काबू पाने के प्रयास में सहयोग करना चाहिए, ताकि ये आगे न फैले।
जीआईसी लंढौरा में हुआ अटल ई-संवाद कार्यक्रम, शामिल हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे
डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रयान के मुताबिक “हमारे सामने पहली बार मानव आबादी में प्रवेश करने वाला एक नया वायरस है, और इस पर भविष्यवाणी करना बहुत कठिन है।” बुधवार को रयान ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही थी।
रयान ने कहा, “मुझे लगता है कि इसे मेज पर रखना महत्वपूर्ण है। यह वायरस हमारे समुदायों में एक स्थायी वायरस बन सकता है और हो सकता है कि यह वायरस कभी दूर न जाए।यह महत्वपूर्ण है कि हम यथार्थवादी हों और मुझे नहीं लगता कि कोई भी यह भविष्यवाणी कर सकता है कि यह बीमारी कब और कैसे जाएगी।”