जीआईसी लंढौरा में हुआ अटल ई-संवाद कार्यक्रम, शामिल हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे
राजकीय इंटर कालेज लंढौरा में वर्चुअल क्लास शुरू कराने के लिए प्रधानाध्यापक कुलदीप सैनी ने एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ऑनलाइन अटल ई-संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों से बातचीत की । राजकीय इंटर कॉलेज लंढौरा में प्रधानाध्यापक कुलदीप सैनी ने बताया कि वर्चुअल क्लास शुरू कराने के लिए अटल ई-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जैकलीन संग सलमान खान ने दिखाई गजब केमिस्ट्री, रिलीज़ हुआ ‘तेरे बिना’ गाना
अटल ई-संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना वायरस से उपजे संकट के दौरान विद्यालयों मैं बच्चों की शिक्षा और पठन-पाठन की व्यवस्था पर जोर दिया जाए। जिसमें शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संवाद के बाद कैबिनेट मीटिंग में ई-संवाद से क्षेत्र के लोगों से हुए वार्तालाप से निष्कर्ष निकाला जाएगा। जिससे फिर से विद्यालयो में बच्चों की पढ़ाई को ठीक करने के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी।