भारत में जल्द बन सकती है कोरोना की वैक्सीन, इस मुख्यमंत्री ने दी खुशखबरी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के मुताबिक कोरोना की वैक्सीन भारत में जल्द तैयार हो सकती है। केसीआर ने ये जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को बताया कि जुलाई-अगस्त तक हैदराबाद में कोविड-19 की वैक्सीन तैयार हो सकती है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार, राव ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।
पीएम मोदी : नए नियमों के साथ लागू होगा लॉकडाउन 4, 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज हुआ जारी
एक संभावना है कि वैक्सीन हमारे देश में ही तैयार हो जाएगी। हैदराबाद में कंपनियां इसके लिए काफी मेहनत कर रही हैं। इस बात की संभावना है कि हैदराबाद में वैक्सीन को जुलाई-अगस्त तक तैयार कर लिया जाएगा। अगर वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी तो यह परिस्थिति को बदलने में सहायक होगी।’