राष्ट्रीयMain Slide

पीएम मोदी : नए नियमों के साथ लागू होगा लॉकडाउन 4, 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज हुआ जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर जनता संबोधन किया है।  रात 8 बजे पीएम जनता से रूबरू हुए।  देश के नाम संबोधन में कोरोना को रोकने को लेकर सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम के बारे में पीएम मोदी ने लोगों को जानकारी दी साथ ही लॉकडाउन को लेकर बड़ी बात कही है।

पीएम मोदी ने अपने जनता संबोधन में कही ये मख्य बातें –

– कोरोना से लड़ाई में चार महीने का समय बीत गया है

– भारत में भी परिवारों ने अपने स्वजन खोए हैं

– एक वायरस ने दुनिया को किया तहस नहस

– ऐसा संकट पहले कभी नहीं देखा न सुना

– हमारा संकल्प इस संकट से विराट है

– संकट में टूटना मानव को मंज़ूर नहीं

– आत्मनिर्भर भारत बनना ही एकमात्र रास्ता है

– आज भारत में हर रोज़ दो लाख पीपीइ और एन95 मास्क बन रहे हैं

– भारत की दवाइयाँ एक नई आशा लेकर पहुँचती हैं

– दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत कुछ अच्छा कर सकता है

– आत्मनिर्भर भारत बनने का संकल्प हमें विकास की ओर ले जा रहा है

– आज हमारे पास दुनिया का सबसे अच्छा टैलेंट है

– हम सप्लाई चेन को आगे बढ़ाएँगे, अच्छे प्रोडक्ट बनाएँगे

– कच्छ के भूकंप के बाद आज स्थिति अच्छी है ये है भारत को आत्मनिर्भर बनाना

– विशेष आर्थिक पैकेज का आज ऐलान हुआ

– 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज जारी

– ये पैकेज भारत को नई शक्ति देगा

– ये पैकेज कुटीर उद्योग, MSME के लिए है

– ये पैकेज देश के आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी है

– भारत की जीडीपी का 10 प्रतिशत है पैकेज

– 2020 में 20 लाख करोड़ का पैकेज

– समय की माँग है की भारत ग्लोबल सप्लाई चैन में आगे बढ़े

– इससे सभी सेक्टर आगे बढ़ेंगे

– इस दौरान ग़रीब भाई बहनो ने बहुत कष्ट झेला है

– ग़रीब, श्रमिक , प्रवासी मजदूरों के लिए आर्थिक पैकेज  में विशेष स्थान रहेगा

– लोकल की ताक़त अब समझ में आयी है

– आज से लिए लोकल के लिए वोकल बनना है

– जैसे खादी को आगे बढ़ाया है वैसे ही लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाए

– लॉकडाउन चार नए नियमों वाला होगा

– दो गज की दूरी का पालन करना ज़रूरी होगा

– लॉकडाउन चार में क्या होगा ये आपको 18 से पहले बता दिया जाएगा

– हम भारत को आत्मनिर्भर बना के रहेंगे

– अपना ख़याल रखें

 

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close