राष्ट्रीयMain Slideप्रदेश
भारत में 67,152 हो गए कोरोना मरीज़, महाराष्ट्र में नहीं थम रहा संक्रमण
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 67 हजार के पार चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना के कुल केस अब 67,152 हो गए हैं।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां अब तक 22 हजार 171 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 832 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4199 लोग ठीक हो चुके हैं।
पंचांग : 11 मई 2020, दिन- सोमवार, शिव चालीसा के जाप से मिटेगा कष्ट
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। यहां अब तक 8 हजार 194 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 493 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, तीसरे नंबर पर तामिलनाडु राज्य है। यहां अब तक कुल 7204 कोरोना के मामले की पुष्टि हुई है।