राष्ट्रीयMain Slide
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही दो महिलाओं ने ट्रेन में ही दिया बच्चों को जन्म
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर रही दो महिलाओं ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया है। दोनों महिलाओं के लिए बाकायदा मेडिकल टीम की सहायता ली गई ।
पहला मामला बिहार से चलने वाली विशेष ट्रेन का है। शनिवार को जैसे ही ये ट्रेन आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंची, एक डॉक्टर ने रेलवे कर्मचारियों की एक टीम के साथ एक प्रवासी कर्मचारी को ट्रेन के कोच के अंदर एक बच्ची को जन्म देने में मदद की। बच्ची और महिला दोनों स्वस्थ और सुरक्षित थीं। लिहाजा उन्हें ट्रेन से ही आगे की यात्रा करने दी गई।
अंबेडकर नगर जिले की ओर जाने वाली एक अन्य श्रमिक ट्रेन में सुभद्रा नाम की एक 30 वर्षीय प्रवासी मजदूर ने भी एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।