जून में अपने चरम पर होगा कोरोना, क्या रोकना होगा कठिन ?
भारत में कोरोना संक्रमण के 62,939 मामले सामने आ चुके हैं।19,358 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2109 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है।
इन सबके बीच एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के उस बयान ने लोगों में डर पैदा कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जून जुलाई में कोरोना के मामले अपने पीक पर हो सकते हैं।
गुलेरिया ने कहा कि मौजूदा डाटा और जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं, उनके हिसाब से जून-जुलाई में संक्रमण सबसे तेज हो सकता है हालाँकि एक बार संक्रमण के पीक पर पहुंचने के बाद उसमें गिरावट होगी। इटली, अमेरिका, चीन जैसे देशों का ग्राफ भी यही कहता है। देश में कोरोना केस बढ़ने पर उन्होंने कहा कि टेस्टिंग और संक्रमितों का अनुपात पहले जैसा ही है। उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
भारत में अब टेस्टिंग हर रोज 80-90 हजार कर रहे हैं। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जल्द ही एक लाख से ज्यादा टेस्टिंग शुरू हो जाएगी।