Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
लॉकडाउन में ढील देना इस देश को पड़ा महंगा, फिर से फूटा कोरोना बम
जर्मनी ने वायरस पर काबू पाने के बाद लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया था। लेकिन एक बार फिर नए मामले में तेजी आने के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया।
जर्मनी के कई शहरों में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद दोबारा लॉकडाउन लागू करना पड़ा है. लॉकडाउन में छूट दिए जाने के कुछ ही दिन बाद यहां कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी।
लॉकडाउन : नहीं थम रही तेंदुओं की घुसपैठ, पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरा में दिखा लेपर्ड
दरअसल, जर्मनी के राज्यों की ओर से यह फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन में ढील के दौरान अगर 7 दिन में प्रति एक लाख व्यक्ति में 50 से अधिक केस आएगा तो यह लॉकडाउन फिर से लागू हो जाएगा। जर्मनी के तीन राज्यों में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद 7 दिन में तय सीमा से अधिक नए केस सामने आ गए।