कोरोना से दो BSF जवानों की गई जान, मौत के बाद पता चला कारण
दिल्ली में बीएसएफ के दो जवानों की कोरोना से मौत के बाद हड़कंप मच गया है। दोनों जवानों में कोरोना का संक्रमण उनकी मौत के बाद पता चला। मौत के बाद जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इनमें एक जवान सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक में इलाज कराने के दौरान संक्रमित हुआ था, जबकि दूसरे जवान को 3 मई सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 4 मई को हालत खराब होने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हालांकि, तब तक सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका था। बीते बुधवार को जब अस्पताल से रिपोर्ट आई तो पता चला कि जवान कोरोना संक्रमित था।
बीएसएफ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इस महामारी के दौरान बीएसएफ के दो जवानों की मौत से प्रहरी परिवर दुःखी है। जिस जवान की मौत हुई है, वह गंभीर रूप से बीमार थे। उन्होंने कई बार अपने इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिकों का दौरा किया था, वहीं पर वह सक्रमण के चपेट में आ गए।’