उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
उत्तराखंड के पूर्व सीएम का विधायक बेटा हुआ क्वारंटाइन, ये थी वजह
बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा के दिल्ली से सितारगंज पहुंचने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए विधायक को 14 दिन के लिए होम क्वारनटाइन कर दिया गया है।
सितारगंज नगर पालिका के अध्यक्ष हरीश दुबे के द्वारा यह बताया गया कि सितारगंज के विधायक सौरव बहुगुणा दिल्ली से जब सितारगंज पहुंचे तो उनकी ओर से एक बैठक की गई, जिसके बाद हरीश दुबे के द्वारा यह मांग की गई कि उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाना चाहिए।
गर्मी में भी कम नहीं होगी कोरोना महामारी, इस रिपोर्ट में किया गया दावा
इस बात को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर आ गई, और उन्होंने स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा को होम क्वॉरेंटाइन करने के आदेश जारी करते हुए उनके घर के बाहर चस्पा भी लगा दिया। वहीं सौरभ बहुगुणा ने भी स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता का स्वागत किया है।