इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को हो गया कोरोना, हुई किडनी फेल
स्कॉटलैंड के अबेरडीन में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे 26 साल के क्रिकेटर सोलो नक्वेनी ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियर ट्विटर हैंडल पर यह खबर अपने फैन्स से शेयर की है।
नक्वेनी तीसरे क्रिकेटर हैं जिन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. उनसे पहले पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था। नक्वेनी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2012 में अंडर-19 की तरफ से खेले थे। इसके अलावा वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अपने जौहर दिखा चुके हैं।
कोरोना महामारी के बीच भारत में यहां से आई राहत की खबर, पढ़कर होंगे खुश
नक्वेनी ने कहा, ‘पिछले साल मैं गुलियन बेरे सिंड्रोम से ग्रस्त हो गया था और पिछले 10 महीनों से इससे जूझ रहा हूं. अभी मैं उससे आधा ही उबरा हूं। मुझे टीबी हो गया। मेरा लिवर और किडनी फेल हो गए। और अब मुझे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।