व्यापारMain Slideउत्तराखंडप्रदेश
शराब की अंधाधुंद खरीद पर क्या लगेगा ग्रहण ? सरकार ने निकाला ये रास्ता
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुई मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मीटिंग के दौरान अहम फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद शराब की कीमतों में इजाफा किया गया है।
इंपोर्टेड शराब पर ₹500 तक और देशी शराब की बोतलों पर ₹20 से लेकर ₹250 तक की बढ़ोतरी की गई है। 8पीएम, ब्लेंडर, रॉयल स्टेग, टीचर, हंड्रेड पाइपर जैसे ब्रांड पर 20 रूपए से 250 रुपए तक की बढ़ोतरी की गयी है।
पृथ्वी से 1000 प्रकाश वर्ष दूर मिले ब्लैकहोल के पास दिखीं ये दो चीज़
वहीं विदेशी शराब जैसे कि रेड लेवल, जैक डेनियल, ब्लैक लेवल जैसे ब्रांड की कीमतें 500 रूपए तक बढ़ाने पर सरकारी मोहर लगा दी गयी है। ऐसे में अब शराब का रेट बढ़ने से लोगों की अंधाधुंद खरीद पर लगाम लगाई जा सकेगी।