लॉकडाउन 3.0 में जनता के सामने आए पीएम मोदी,कहा हम जुटे हुए हैं …
पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में देश की जनता को संबोधित किया।
लॉकडाउन 3.0 के बाद पीएम मोदी पहली बार जनता से मुखातिब हुए। मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध ने दुनिया को सेवा करने का संदेश दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया में उथल-पुथल है। कई बार दुःख-निराशा-हताशा का भाव बहुत ज्यादा दिखता है। तब भगवान बुद्ध की सीख और भी प्रासंगिक हो जाती है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज भगवान बुद्ध के कदमों पर चलकर कोरोना वायरस के संकट में हर किसी की सहायता कर रहा है। इस दौरान लाभ-हानि को नहीं देखा जा रहा है। संकट के वक्त हर किसी की सहायता करना ही सबका धर्म है।
BREAKING : आंध्र प्रदेश में प्लांट से गैस लीक, अब तक 8 की मौत, 5000 से अधिक बीमार
भगवान बुद्ध कहते थे कि मानव को निरंतर ये प्रयास करना चाहिए कि वो कठिन स्थितियों पर विजय प्राप्त करे उनसे बाहर निकले। थक कर रुक जाना कोई विकल्प नहीं होता। आज हम सब भी एक कठिन परिस्थिति से निकलने के लिए, निरंतर जुटे हुए हैं, साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए चार सत्य – दया, करुणा, सुख-दुख के प्रति समभाव, जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकारना, ये सत्य निरंतर भारत भूमि की प्रेरणा बने हुए हैं।