Main Slideप्रदेश
BREAKING : आंध्र प्रदेश में प्लांट से गैस लीक, अब तक 8 की मौत, 5000 से अधिक बीमार
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक प्लांट में अचानक केमिकल गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया है।
इस गैस लीकेज से एक बच्चे समेत 8 की दर्दनाक मौत हो गई है, इसके अलावा 5000 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं ।
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री की मृत्यु की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर गिरी गाज
घटना एलजी पॉलिमर प्लांट में हुई, जहां राहत कार्य तेज़ी से हो रहा है और बाकी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
कम्पनी के आस-पास के पाँच गाँव पूरे तरह से खाली करा दिए हैं। लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ फायर टेंडर और ऐंबुलेंस मौजूद हैं।
इस घटना पर पीएम मोदी ने कहा कि विशाखापट्टनम के लोगों की सुरक्षा की मैं कामना करता हूँ।
पीएम मोदी इस घटना को लेकर NDMA के साथ एक आपात बैठक भी कर रहे हैं। ये बैठक 11 बजे होगी।