व्यापारMain Slideउत्तराखंड
शराब की दुकानों पर लगा जनसैलाब, एक बोतल नहीं खरीदा स्टॉक
उत्तराखंड के लंढौरा में 40 दिन बाद मंगलवार सुबह शराब की दुकानें खुलते ही भीड़-भाड़ लग गई। इस फीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम ना टूटे इसके लिए पुलिस ने लोगों से 2 मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए कहा।
इसके बाद लोग तय दूरी बनाते हुए शराब खरीदी गई। मंगलवार को लंढौरा में अंग्रेज़ी शराब की दुकान खुलते ही पहले ही बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे। लोग कई दिनों का स्टॉक खरीद कर रख लिए हैं।
कोरोना का अंत करने वाली दवा खोजने में इस देश ने मारी बाज़ी, बना लिया एंटीडोट!
वहीं देशी शराब का ठेका नहीं खुला, जिससे एक वर्ग महंगी शराब नहीं खरीद पाया। आबकारी विभाग ने बताया कि पुरानी दरों को कम किया गया है। अगर ठेके पर पुरानी दरों पर शराब बेची जा रही है, तो ठेके स्वामी के खिलाफ कार्यवाही होगी।