बाहरी राज्यों में फंसे लोग पहुंचे उत्तराखंड, सरकार ने कही ये ज़रूरी बात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाहरी राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रदेश के लोगों को प्रदेश में वापस लाने का काम शुरू कर दिया गया है।
मंगलवार को मंगलौर के उत्तराखंड – यूपी नारसन बॉर्डर पर जयपुर, राजस्थान व अन्य राज्य में फसे उत्तराखंड के लोगो को उत्तराखंड नारसन बॉर्डर पर लाया गया और उनका मेडिकल चेकअप किया गया साथ ही मौके पर पहुंचे एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि 183 गढ़वाल मंडल और 81 कुमाऊं मंडल के जो नागरिक बाहरी राज्य में फंसे हुए थे, उनको शासन और प्रशासन की मदद से उनके ग्रह जिलों में पहुंचाने के लिए भरपूर मदद की गई है।
ये भाजपा नेता बाहर निकलकर लॉकडाउन में गरीबों को बांटता था खाना, हुई मौत
उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार उत्तराखंड के सभी नागरिकों को जो भारी राज्य में फंसे हुए हैं आगे भी शासन -प्रशासन की मदद से उन्हें लाने का प्रयास जारी रहेगा।