राष्ट्रीयMain Slide
भारत में कोरोना वायरस के सबसे घातक 24 घंटे, लगभग 4000 लोग हुए संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 46,433 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं।
देशभर में पिछले 24 घंटे में 195 लोगों की मौत हुई है। ये संख्या भारत में एक दिन में हुई मौतों में सबसे अधिक है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव 46,433 मामलों में कुल 32,138 सक्रिय केस हैं।
कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, अब भारत में एक और बीमारी ने दे दी दस्तक
देश में 12,727 लोग स्वस्थ होकर घर वापस आ चुके हैं वहीं देश में कुल 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है। आज ही आंध्र प्रदेश में 67, राजस्थान में 66 और कर्नाटक में आठ नए मामले सामने आए हैं।