कोरोना का अंत करने वाली दवा खोजने में इस देश ने मारी बाज़ी, बना लिया एंटीडोट!
इजराइल ने दावा किया है कि उसने कोरोना की दवा ढूंढ ली है।इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली के मुताबिक डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यू के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस का टीका बना लिया है। इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस के एंटीबॉडी को तैयार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस वैक्सीन के विकास का चरण अब पूरा हो गया है। अब शोधकर्ता इसके पेटेंट और व्यापक पैमाने पर उत्पादन के लिए तैयारी कर रहे हैं।
इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रीसर्च इजरायल के पीएम कार्यालय की देखरेख में ही चलता है और रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट ने कुछ समय पहले ही यहां को दौरा किया था, जिसके बाद उन्होंने यह ऐलान किया है।
कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, अब भारत में एक और बीमारी ने दे दी दस्तक
उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि एंटीबॉडी मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करती है और बीमार लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस का खात्मा कर देती है।