व्यापारMain Slide
लॉकडाउन में आम आदमी को मिली खुशखबरी, उम्मीद से अधिक सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
भारत में तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर पर 162 रुपए 50 पैसे छूट का एलान किया है। इन्डियन आयल कारपोरेशन के मुताबिक़ घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर पर 162 रुपए 50 पैसे की छूट के बाद अब गैस सिलेंडर 744 रुपए के स्थान पर 581 रुपए का मिलेगा।
19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर पर 256 रुपए की कमी की गई है। 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1285 रुपए 50 पैसे के स्थान पर 1029 रुपए 50 पैसे का मिलेगा।
Handwara : सेना उड़ा सकती थी घर, लेकिन लोगों को बचाने में शहीद हो गए पांच जवान
कच्चे तेल की कीमतों में आई बड़ी कमी के बाद लोगों को उम्मीद थी कि तेल कम्पनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करेंगी लेकिन देश में तेल की कीमतों में तो कमी नहीं की गई है।