लॉकडाउन तोड़ ये दबंग विधायक कर रहा था तीर्थ यात्रा, बीच में ही…
यूपी के महराजगंज सीट से विधायक अमनमणि त्रिपाठी के बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए मिली अनुमति पर प्रदेश में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं अब उनकी तीर्थ यात्रा के बीच ही उनके ऊपर एक एफआईआर भी दर्ज हो गई है।
इस बारे में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा, ”मुनि की रेती पुलिस स्टेशन पर विधायक अमनमणि त्रिपाठी यूपी विधायक और 11 अन्य के खिलाफ लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र उत्तराखंड शासन के एसीएस ओम प्रकाश की तरफ से जारी किया गया है। इसमें उनके द्वारा विधायक के 11 लोग,7 दिन और तीन गाड़ियों के काफिले को बद्रीनाथ,केदारनाथ जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार के बयान के बाद ये साफ हो गया है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
आतंकी उठा ले गए थे शहीद कर्नल शर्मा का फोन, कॉल की तो आया ये जवाब