आतंकी उठा ले गए थे शहीद कर्नल शर्मा का फोन, कॉल की तो आया ये जवाब
हंदवाड़ा के चांजमुल्ला में शनिवार को एक मकान में आतंकियों ने कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया था। उन्हें छुड़ाने पहुंची टीम पर आतंकियों ने भारी गोलीबारी की। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की।
शहीद सुरक्षाकर्मियों में सेना अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी भी शामिल हैं। टीम में एक लांस नायक और एक राइफलमैन भी शामिल थे।
बता दें कि एक घर में आतंकियों के कुछ लोगों को बंधक बना लिया था जिसके बाद कर्नल शर्मा अपने जवानों के साथ उनको छुड़ाने निकल पड़े। भारी गोलीबारी के बीच जब कर्नल शर्मा और उनकी टीम वापस नहीं लौटी तो सेना ने उनसे संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हुआ क्योंकि उनका रेडियो सैट गोलीबारी में टूट गया था।
पंचांग : 04 मई 2020, दिन- सोमवार, एकादशी के दिन करिए ये ज़रूरी काम
इस बीच मौसम भी लगातार खराब हो रहा था और बारिश होने लगी। जब कर्नल शर्मा से संपर्क नहीं हो पाया तो टीम ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया तो पता चला कि उनका मोबाइल आतंकी उठा ले गए हैं।फोन उठाने वाले आतंकी ने कहा- सलाम वालेकुम। टीम ने दुबारा फोन किया तो फिर वही आवाज आई और फोन उठाने वाले आतंकी ने सलाम वालेकुम बोला।