सोमवार से खुलेंगी सभी दुकाने, दफ्तर और प्रतिष्ठान – सरकार
उत्तराखंड में 4 मई से सभी सरकारी दफ्तर, दुकानें और कई तरह के लघु उद्योग फिर से शुरू जाएंगे। राज्य सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है और केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशों का पूरा पालन करने का संकल्प लिया है।
सरकार ने ये बताया है कि रेड जोन वाला एक और आरेंज जोन में दो जिलों में थोड़ी बहुत पाबंदियां लगी रहेंगी। सरकार ने ये फैसला लिया है कि सायं सात बजे से सुबह सात बजे तक हर प्रकार का मूवमेंट पहले की तरह प्रतिबंधित रहेगा।
शनिवार को सचिवालय के मीडिया सेंटर में इसकी जानकारी देते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से तीनों जोन में सभी प्रकार की दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति होगी। स्कूल,कॉजेल, शापिंग काम्पलेक्स, मॉल पहले की तरह बंद रहेंगे। पहले दुकानें खोलने की समय सीमा सुबह सात से एक बजे तक थी। अब इसे बढ़ाकर सायं चार बजे तक कर दिया गया है।