कोरोना ग्रस्त लोगों पर अच्छा असर दिखा रही ये दवा, 1063 मरीज़ों में पास हुआ टेस्ट
कोरोना वायरस से अमेरिका में 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मरनेवालों की संख्या 65 हजार के पार चली गई है। इस बीच एक दवा के प्रयोग से अमेरिका में एक बार फिर आशा की किरण नजर आने लगी है।
इबोला के इलाज के लिए बनी एक दवा कोरोना के मरीजों पर अच्छा असर कर रही है। ट्रायल के रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना के मरीज इस दवा से 31 फीसदी तेजी से ठीक हो रहे हैं।
अब अमेरिका के वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस दवा की सफलता से कोरोना को हराने के लिए हमें नई उम्मीद मिल गई है. यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी ने भी इस दवा की तारीफ की है।
कोरोना : भारत में तेज़ी से ठीक हो रहे लोग, खुद सरकार ने बताई सच्चाई
डॉ. एंथनी फॉसी ने कहा कि रेमडेसिविर दवा का अमेरिका, यूरोप और एशिया के 68 स्थानों पर 1063 लोगों पर ट्रायल किया गया है। जिसमें यह जानकारी मिली है कि यह दवा ज्यादा जल्दी कोरोना मरीजों को ठीक कर सकती है। ज्यादा तेजी से वायरस को रोक सकती है।
इस दवा का नाम है रेमडेसिविर। इस दवा की बदौलत कोरोना मरीज 31 फीसदी ज्यादा तेजी से ठीक हो रहे हैं. डॉ. एंथनी फॉसी ने कहा कि यह वाकई में जादुई दवा है। इसकी वजह से मरीजों का जल्दी ठीक होना मतलब हम इस दवा को उपयोग ज्यादा से ज्यादा कर सकते हैं। डॉ. फॉसी ने यह बात व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के सामने मीडिया से कही।