राष्ट्रीयMain Slideजीवनशैलीव्यापार

लॉकडाउन में बड़ी राहत : देश में अब नहीं होगी इस ज़रूरी चीज़ की कमी – सरकार

OMSS के तहत फूड कॉप्रेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 25 मार्च से 30 अप्रैल तक 4.43 लाख टन गेहूं और 5.31 लाख टन चावल मुहैय्या करवाया है।

राहत केन्द्र/ लंगर चला रहे NGO व स्वयंसेवी संस्थाओं को लॉकडाउन के दौरान अबतक 21 रु./Kg की दर से 275 टन गेहूं व 22 रु./Kg की दर से 3735 टन चावल दिया गया है।

इसके साथ साथ वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की दिशा में आज एक कदम आगे बढ़ाते हुए 5 और राज्यों- बिहार, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दमन-दिऊ को इससे जोड़ा गया है। 1 जनवरी 2020 को कुल 12 राज्यों को आपस में जोड़ा गया था। आज से 17 राज्य Integrated Management of PDS के ज़रिए जुड़ गए हैं।

साथ ही लॉकडाउन के बाद फूड कॉप्रेशन ऑफ इंडिया (FCI) से 01 मई तक ने 2284 रेल रैक के जरिए 63.95 लाख टन अनाज लोड कर विभिन्न राज्यों को भेजा गया है और उसमें से 2162 रेल रैक से 60.54 लाख टन चावल और गेहूं विभिन्न गोदामों में अनलोड कर आगे लाभुकों के बीच वितरण के लिए राज्यों को आपूर्ति की गई है।

सरकारी की ओर से की गई इस मदद का लाभ गरीब वर्ग व दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध हो सकेगा।

लॉकडाउन में हाथी पर सवार होकर निकल पड़े मोदी, जानिए क्या थी वजह

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close