लॉकडाउन में हाथी पर सवार होकर निकल पड़े मोदी, जानिए क्या थी वजह
बिहार के समस्तीपुर में लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला गया। दरअसल, हुआ यूं कि बाजार समिति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह की भेषभूषा पहन और उन्ही की तरह का रूप धारक किए एक व्यक्ति हाथी पर सवार होकर लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करने शहर में निकला।
वो व्यक्ति नरेंद्र मोदी की आवाज में लोगों को कोरोना वायरस और लॉकडाउन के प्रति जागरूक करता हुआ पूरे शहरभर में इस अनोखे अंदाज में घूमता रहा। इस दौरान उसे देखने के लिए हर जगह भीड़ इकट्ठी होती गई।
कोरोना : भारत में तेज़ी से ठीक हो रहे लोग, खुद सरकार ने बताई सच्चाई
दरअसल, पीएम मोदी की तरह दिखनेवाले शख्स बिहार के समस्तीपुर जिले के प्रोफेसर भूपेंद्र यादव थे। वो लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते रहे। वो लोगों से लॉकडाउन और शारीरिक दूरी बनाए रखने के संदेश भी दे रहे थे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है।