उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है। ऐसे में घर से बाहर जाकर काम करने वाले वर्करों को इस खतरनाक वायरस से बचाने के लिए बॉलीवुड ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा और नितिन मिश्रा फिल्म निर्माता ( निदेशक रुद्राक्ष ग्रुप ) की ओर से रेड क्रॉस सोसाइटी के वर्करों के लिए फेस शील्ड सोसाइटी की स्टेट चेयरमैन हेमा बिंदु को दिए गए। इस दौरान प्रमुख सचिव ग्राम विकास के. रविंद्र नाइक भी मौजूद रहे।
बता दें कि कोरोना से जंग में अनुभव सिन्हा और नितिन मिश्रा पहले भी योगदान देते रहे हैं। इससे पहले वह यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व कानून मंत्री बृजेश पाठक से मिलकर 1000 फेस शील्ड स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिसकर्मियों को दिए थे।
वहीं फ्रंट लाइन कोविड-19 कर्मियों के लिए 500 फेस शील्ड जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश को दिए थे। साथ ही 100 फेस शील्ड मीडिया कर्मियों के लिए अलग से डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश को भेंट किए थे।