अन्तर्राष्ट्रीयMain Slide
जब दुनिया कोरोना के खौफ़ से दुखी थी, तभी चीन ने चुपके से बढ़ा ली अपनी ये ताकत
चीन ने मिलिट्री ड्रिल और एयरफोर्स ड्रिल के बाद दो नई परमाणु पनडुब्बियां सेना को दी हैं। ये शक्तिशाली परमाणु पनडुब्बियां चीनी नौसेना को उसकी 71वीं वर्षगांठ पर मिली है।
ये टाइप-094 पनडुब्बियां एकसाथ 16 जेएल-2 बैलिस्टिक मिसाइल लोड कर सकती हैं।
कोरोना से बचाव के लिए आगे आए फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा, दान किए फेस शील्ड
पिछले महीने ही कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान चीन ने मिलिट्री ड्रिल किया था। इसके बाद एयरफोर्स का भी ड्रिल किया गया था।