मनोरंजनMain Slide

आखिरी वक्त में भी डॉक्टरों का मनोरंजन करते रहे दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर निधन हो गया। कैंसर से लड़ रहे ऋषि कपूर अपने अंतिम समय तक अपने डॉक्टर-मेडिकल स्टाफ का मनोरंजन करते रहे।

कपूर फैमिली की ओर से जारी संदेश में लिखा गया, ”हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे निधन हो गया। अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि उन्होंने (ऋषि कपूर) अंतिम वक्त तक मनोरंजन किया।वे जिंदादिल बने रहे और दो महाद्वीपों में दो साल के इलाज के बाद भी पूरी दृढ़ इच्छा के साथ जिंदगी जीते रहे।”

ऋषि कपूर

अपने संदेश में कपूर परिवार ने आगे लिखा कि कैंसर के बीच ऋषि कपूर का फोकस हमेशा परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्मों पर बना रहा. इस दौरान उनसे मिलने वाला हर कोई इस बात से हैरान था कि उन्होंने अपनी बीमारी के बीच किस तरह से परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्मों को दूर नहीं होने दिया।

”वे अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए आभारी थे, जो दुनिया भर से आए थे। ऋषि कपूर के निधन के बाद प्रशंसक सभी समझेंगे कि वह (ऋषि) एक मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे, आंसू के साथ नहीं।” कपूर परिवार ने आगे लिखा।

परिवार ने आगे लिखा, ”व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में, हम यह भी समझते हैं कि दुनिया बहुत मुश्किल और परेशान समय से गुजर रही है। सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने पर कई प्रतिबंध हैं। हम उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों और परिवार के दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे कानून का सम्मान करें। कोई दूसरा रास्ता नहीं है।”

श्रद्धांजलि : आप हमेशा याद आएंगे – ऋषि कपूर साहब

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close