कोरोना संक्रमण काल में मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, लोगों की हल हुई दिक्कत
कोरोना को देखते हुए आम आदमी के साथ साथ किसानों को भी नुकसान की मार झेलनी पड़ी है। लेकिन इस संकट से समय सरकार ने गेहूं खरीद के लिए मंज़ूरी देकर किसानों का बोझ काफी हद तक हल्का कर दिया है।
रबी सीजन 2020-21 के लिए गेहूं और चावल की खरीद का काम पूरी तेजी से जारी है। @FCI_India ने सेन्ट्रल पूल के लिए 27 अप्रैल तक 102.37 लाख टन गेहूं और 15.71 लाख टन चावल की खरीद की है। इस सीजन में 407 LMT गेहूं और 112 LMT चावल खरीद का लक्ष्य रखा गया है। @narendramodi @AgriGoI
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) April 28, 2020
देश में रबी सीजन 2020-21 के लिए गेहूं और चावल की खरीद का काम पूरी तेजी से जारी है। फूड कॉप्रेशन अॉफ इंडिया (FCI) ने सेन्ट्रल पूल के लिए 27 अप्रैल तक 102.37 लाख टन गेहूं और 15.71 लाख टन चावल की खरीद की है।जो कि एक बड़ी मात्रा को दर्शता है।
आज केदारनाथ धाम पहुंचेगी बाबा की उत्सव डोली, कल सुबह खुलेंगे कपाट
इस सीजन में 407 LMT गेहूं और 112 LMT चावल खरीद का लक्ष्य रखा गया है। एेसे में अगर इसी तेज़ी से खरीद प्रक्रिया चालू रहेगी तो यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकेगा और किसानों को भी मुनाफा मिल पाएगा।