India : इन पांच राज्यों में हैं कोरोना संक्रमितों की सबसे ज़्यादा संख्या, आंकड़ा पहुंचा 27892
भारत में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 27892 हो गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 872 हो गई है। लेकिन राहत की खबर ये है कि 6,185 लोग अब इस वायरस से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं।
भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां कुल संक्रमण के मामले 8 हजार के पार चले गए हैं जबकि मरने वाले लोग भी इस राज्य में सबसे ज्यादा हैं। वहीं गुजरात ने अब दिल्ली को पीछ छोड़ दिया है।
लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए सरकार चलाएगी स्पेशल ट्रेन! होगा FREE किराया
लगातार तेजी से मामले बढ़ने के बाद गुजरात कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य बन गया है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां अब तक 2918 मामले आए हैं, जिसमें 54 की मौत हुई है। इसके बाद राजस्थान का नंबर आता है। यहां अब तक 2185 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश में आ गया है। यहां अब तक 2096 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 103 लोगों की मौत हो चुकी है।