लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए सरकार चलाएगी स्पेशल ट्रेन! होगा FREE किराया
आज पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना पर चर्चा होनी है। अगर राज्यों द्वारा ऐसी मांग की जाती है तो केंद्र इसपर विचार कर सकता है।
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि अगर सरकार की ओर से स्वीकृति मिलती है तो ट्रेन चलाई जा सकती है। ट्रेन एक स्टेशन से चलेगी और और अपने गंतव्य स्थान पर ही रुकेगी। बीच में किसी भी स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकेगी। साथ ही यात्रियों से कोई किराया भी नहीं लिया जाएगा।
लॉकडाउन के बीच सरकार ने हल कर दी करोड़ों लोगों की बड़ी मुश्किल, भुखमरी का संकट खत्म
स्पेशल ट्रेन के साथ एक आइसोलेटेड कोच भी चलेगी। जिसमें डॉक्टरों की टीम रहेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल अभी किसी तरह की ट्रेन चलाने की योजना नहीं है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे की तैयारी हर समय रहती है। ट्रेन चलाने के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से हरी झंडी मिलनी चाहिए। फिलहाल कोई निर्णय नहीं है।