लॉकडाउन के बीच सरकार ने हल कर दी करोड़ों लोगों की बड़ी मुश्किल, भुखमरी का संकट खत्म
कोरोना काल के बीच मोदी सरकार ने जनता की बड़ी परेशानी का हल निकालते हुए देश में खाने की कमी को खत्म करने में बड़ा कदम उठाया है।
देश भर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से 26 अप्रैल को फूड कॉप्रेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 59 रेल रैक के जरिए 1.65 LMT खाद्यान्न लोड और 63 रैक से 1.77 LMT खाद्यान्न अनलोड किया है।
देश भर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 26 अप्रैल को @FCI_India ने 59 रेल रैक के जरिए 1.65 LMT खाद्यान्न लोड और 63 रैक से 1.77 LMT खाद्यान्न अनलोड किया। राज्यों ने मुफ्त वितरण हेतु अबतक 51.54 LMT खाद्यान्न का उठाव किया है @narendramodi @PiyushGoyal #IndiaFightsCorona
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) April 27, 2020
आपको बता दें कि ये राशन राज्यों ने मुफ्त वितरण के लिए लाया गया है, अबतक कुल मिलाकर 51.54 LMT खाद्यान्न का उठाव किया जा चुका है। इससे प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान आने वाले खाद्यान्न संकट पर लगाम लगाई जा सकेगी।
दुकानों को खोले जाने को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानिए कहां मिली छूट