नया दावा : भारत में इतने दिनों में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस! जानिए तारीख
सिंगापुर में हुई एक शोध में ये दावा किया गया है कि दुनियां समेत हिंदुस्तान से कोरोना वायरस 20 मई तक खत्म हो सकता है।
सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTD) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक यह दावा किया गया है। SUTD ने अपने रिसर्च में यह भी कहा है कि अलग अलग-अलग देशों में भी यह वायरस जल्द ही खत्म होने वाला है।
नाई ने बाल काटते-काटते इस तरह 6 लोगों को दे दिया कोरोना, एक ही गाँव के थे सभी
SUTD ने ससेप्टिबल इन्फेक्टेड रिकवर्ड (एसआईआर) महामारी मॉडल यानी अलग-अलग देशों के संदिग्ध, संक्रमित और स्वस्थ होने वाले मरीजों के मॉडल का विश्लेषण करने के बाद यह भविष्यवाणी की है।
कोरोना ने अलग-अलग देशों में जिन-जिन तारीखों पर मोड़ लिया, उसका भी अध्ययन किया गया। इससे पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने दावा किया था कि अगर 16 मई तक लॉकडाउन का पालन किया जाए, तो कोरोना वायरस का नया केस नहीं आएगा।