प्रदेशMain Slide
नाई ने बाल काटते-काटते इस तरह 6 लोगों को दे दिया कोरोना, एक ही गाँव के थे सभी
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक गांव में छह लोगों को कोरोना हो गया। इन लोगों पर नाई ने शेविंग और कटिंग के बाद चेहरा साफ करने के लिए कोरोना संक्रमित तौलिए का प्रयोग किया, जिसके बाद ये सभी लोग संक्रमित हो गए।
सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा का कहना है रात में एक ही गांव के छह और सुबह तीन पॉजिटिव केस आए हैं। बड़गांव के 6 ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए। गांव के नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े का उपयोग अन्य लोगों के साथ भी कर दिया। इससे अन्य व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। पूरा गांव सील कर दिया है।
अक्षय तृतीया के दिन जानिए धन कमाने के कारगर टोटके, 100% सटीक
खरगोन जिले में अब इस घटना के बाद कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 60 हो गई है। जिले में तेजी से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं।