मन की बात LIVE : पीएम मोदी ने दी बड़ी खुशखबरी, देश में तैयार की गई ये ऐतिहासिक चीज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश को संबोधित कर रहे हैं। अपने रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना लॉकडाउन के ऊपर चर्चा की। मन की बात का ये 64वां संस्करण है। सरकार ने कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों के लिए कोविड वॉरियर्स.जीओवी.इन प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है।
महाभयानक भूकंप : हिमालय के 600 किलोमीटर क्षेत्र में मंडरा रहा खतरा
आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में क्या कुछ कहा –
– मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में पीपल ड्राइवेन है
– भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है
– जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है
– पूरा विश्व इस महामारी के संकट से जूझ रहा है
– पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन में काफी सुझाव आए हैं। आपकी बातें मेरे तक पहुंची है।
– पूरा देश एकसाथ चल रहा है। ताली, थाली ने देश को प्रेरित किया है।
– हमारे किसान खेत में मेहनत कर रहे हैं कि कोई भूखा नहीं रहना चाहिए।
– कोई मास्क बना रहा है, तो कोई क्वारैंटाइन में रहते हुए स्कूल की पुताई कर रहा है।
– कोई पेंशन माफ कर रहा है।
– बहुत ही आदर के साथ 130 देशवासियों की इस भावना को नमन करता हूं।
– सरकार ने कोविड वॉरियर्स.जीओवी.इन प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है।
– इसमें सरकार ने सभी को एक-दूसरे से जोड़ दिया है। इससे सवा करोड़ लोग जुड़ चुके हैं।
– आशा कार्यकर्ता, नर्स भी इससे जुड़े हैं।
– देश का हर इनोवेटर नया निर्माण कर रहा है।
– कोरोना से लड़ाई में देश एक टीम बनकर काम कर रहा है।