Main Slideराष्ट्रीय

कोरोना के बीच पीएम मोदी ने इस शख्स को अचानक किया फोन, कहा- आशीर्वाद ले लूं

1974 से 1980 तक कुशीनगर की नेबुआ नौरंगिया सीट से जनसंघ के विधायक रहे नारायणजी उर्फ भुलई भाई को पीएम मोदी ने फोन कर उनका हाल चाल जाना।

भुलई भाई के बेटे अनूप चौधरी के मोबाइल पर प्रधानमंत्री कार्यालय से कॉल आई, जिसे भुलई भाई के नाती कन्हैया चौधरी ने रिसीव किया।

फोन

पीएम दफ्तर के अधिकारी ने पूछा, “नारायणजी से बात हो सकती है..?” कन्हैया ने कहा, “बिल्कुल हो सकती है।” यह कहते हुए उन्होंने भुलई भाई को मोबाइल दे दिया। कन्हैया ने जब बताया कि फोन पर दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो भुलई भाई की खुशी का ठिकाना न रहा।

उन्होंने बताया, “प्रधानमंत्री ने कहा कि सोचा, इस संकट के समय आपका आशीर्वाद लूं। इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि आप यशस्वी हो और जब तक स्वस्थ रहें, देश की सेवा करते रहें।”

कोरोना : पिता बनने की खुशखबरी मिलने के बाद भी नहीं पहुंचे घर, करते रहे लोगों की रक्षा

 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपने पांच पीढ़ी देखी है, सब अच्छा चल रहा है न, पूर्व विधायक ने कहा, बहुत अच्छा। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘स्वस्थ रहिए और परिवार के सभी सदस्यों को मेरा प्रणाम कहिएगा। “

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close