उत्तराखंड में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ-साथ उद्योगों को सशर्त मंजूरी मिल गई है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम भी चालू हो गया है।
लॉकडाउन के चलते पिछले एक महीने से सभी परियोजनाओं का काम रुका हुआ था। केंद्र की गाइड लाइन के बाद कई परियोजनों का काम दोबारा शुरू हो गया। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर भी काम होने लगा है।
सरपंचों से पीएम ने की बात, ई-स्वराज पोर्टल और ई-ग्राम स्वराज ऐप को किया गया लॉन्च
ये मंजूरी मिलने के बाद रेल विकास निगम ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में रेल परियोजना का काम शुरू कर दिया है। साथ ही 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन 16 पुलों और 17 सुरंगों से होकर गुजरेगी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच कुल 12 रेलवे स्टेशन बनाए जाने हैं। इसमें सबसे बड़ा स्टेशन 13 लाइन का योगनगरी ऋषिकेश होगा, जबकि सबसे छोटा तीन लाइन का स्टेशन सौड़ देवप्रयाग होगा।