उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश
देश में कोरोना का नया केंद्र बना रायबरेली, अब 35 पॉज़िटिव मरीज़
उत्तर प्रदेश के रायबरेली ज़िले में मंगलवार को एक साथ 33 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हो गई है।
33 मरीज पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, क्योंकि अभी तक जिले में मात्र 2 मरीज थे, जिससे सभी अधिकारी राहत की सांस ले रहे थे।
पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाएंगे सीएम योगी, बताया ये कारण
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सहारनपुर से आए दो लोगों को पुलिस ने 14 दिनों पहले रायबरेली के बछरावां से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ये मरीज उन्ही दो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। पॉजिटिव आए सभी 33 मरीजों को रोहनिया सीएचसी में के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है।