Main Slideराष्ट्रीय

देश के इस राज्य से सामने आए कोरोना के डराने वाले मामले, सीएम हैरान

कोरोना वायरस का कहर भारत की राजधानी दिल्ली में बढ़ता ही जा रहा है। लगातार बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में किसी भी तरह की छूट देने से साफ़ मना कर दिया है।

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में किसी तरह की छूट नहीं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना तेजी से फैल रहा है लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है। घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

नहीं दिखे कोरोना के लक्षण

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हालात को देखते हुए लॉकडाउन जरूरी है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने एक हैरान कर देने वाली बात भी बताई। उन्होंने कहा, ‘शनिवार को दिल्ली में मिले सभी 186 मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे। उन्हें पता ही नहीं था कि उन्हें कोरोना वायरस है। यह ज्यादा चिंताजनक है।’

दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ी 

अब तक शोध के अनुसार कोरोना वायरस के लक्षण जुकाम, सिरदर्द, बुखार व खांसी है। लेकिन दिल्ली में मिले 186 पॉजिटिव केस में इस तरह के कोई लक्षण न मिलने से सवास्थ्य विभाग और दिल्ली की सरकार की चिंता बढ़ गई है।

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर जानेमाने वैज्ञानिक ने दी बुरी खबर

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close