राष्ट्रीयMain Slideव्यापार
LOCKDOWN2.0 के बाद भी नहीं चल पाएंगी ट्रेन और प्लेन, पीएम को भेजी गई रिपोर्ट
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 के लिए बनी GOM की पांचवी बैठक में इन विषयों पर रिपोर्ट तैयार करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजी गई है। सूत्रों के मुताबिक इसमें कहा गया है कि रेल और हवाई सेवाएं 3 मई के बाद शुरू नहीं होंगी।
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में कहा गया है कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की राय और पीएम मोदी द्वारा हालात के आकलन के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
इससे पहले जब विमानन कंपनियों ने टिकट बेचना शुरू कर दिया था तो केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। हरदीप सिंह पुरी का कहना था अभी निजी विमानन कंपनियां हवाई यात्रा के टिकट न बेचें।