20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी ई-कॉमर्स साइट की डिलीवरी सेवा, नए नियम होंगे लागू
20 अप्रैल से लॉकडाउन के बीच में ही ई-कॉमर्स साइट की डिलीवरी सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने हामी भर दी है और साथ ही साथ नए नियम भी लागू कर दिए हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट ने सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन के लिए ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है।
फ्लिपकार्ट ने बैनर जारी किया जिसमें यह लिखा था कि सारी चीजों की डिलीवरी 30 अप्रैल से शुरू करा दी जाएगी। इसके अलावा हमारे ग्राहकों को पहले की तरह स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स भी मिलेंगे। इसी के साथ साथ मोबाइल की डिलीवरी का समय 10 से 15 दिन का होगा।
लॉकडाउन में नई जानकारी के मुताबिक सामान और कुरियर ले जाने वाले ट्रकों को आने-जाने की इजाजत रहेगी, हालांकि शर्त यह है कि ट्रक पर ड्राइवर के अलावा सिर्फ एक शख्स होगा जो कि हेल्पर होगा। साथ ही ड्राइवर के पास लाइसेंस भी होना चाहिए।
वहीं गृह मंत्रालय के अधिकारियों की माने तो 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर स्मार्टफोन, टीवी, फ्रीज जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की शॉपिंग शुरू हो जाएगी।आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन को लेकर संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसके बाद मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
इन 10 चीज़ों से आपको न हो कोरोना वायरस का संक्रमण, जरूर ध्यान दें –