CORONA : 20 अप्रैल के बाद इन सेवाओं पर हट सकती हैं पाबंदियां
देश में कई राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस को काबू में लाने के लिए 20 अप्रैल से कुछ जरूरी सेवाओं में सशर्त छूट देने के निर्देश दिए हैं।
आइए जानते हैं कि राज्य सरकारें 20 अप्रैल के बाद कौन कौन से खास कदम उठाने जा रही हैं –
– राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 21 अप्रेल से ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में 20 अप्रैल के बाद से औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं
– शहरी क्षेत्रों में ऐसे उद्योग जहां मजदूरों के लिए कार्यस्थल पर ही रहने की सुविधा उपलब्ध है, उन्हें भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं
– बाहर से मजदूरों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी- महाराष्ट्र सरकार 20 अप्रैल के बाद से कृषि और आर्थिक गतिविधियों में छूट दे सकती है
– खेती से जुड़े कामकाज-व्यापार और फल-सब्जी व मिठाई की दुकानों को छूट दी जा सकती है
कोरोना वायरस के नए लक्षण ने उड़ा दी डॉक्टर्स की नींद, फ़ौरन चेक करें
– कृषि उपज खरीदने वाली संस्थाएं, बाजार समिति, कृषि उपकरण की बिक्री व मरम्मत वाली दुकानें खुल सकती हैं
– बीज, खाद, कीटनाशक की दुकानें भी इस लाभ का फायदा उठा सकेंगी
– उत्तर प्रदेश में 11 उद्योगों को मिलेगी छूट
– 11 तरह के उद्योगों को सशर्त चलाने की अनुमति दे दी है
– स्टील, रिफाइनरी, सीमेंट, रसायन, उर्वरक, वस्त्र उद्योग, पेपर, टायर, चीनी मिल चालू करने की अनुमति दी गई है
– कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट को शुरू करने के आदेश सीएम योगी ने दिए हैं